हरिद्वार ज़िले से फोन पर ट्रिपल तलाक का केस आया सामने
दिल्लीः
हरिद्वार ज़िले के मंगलौर क्षेत्र में एक महिला के साथ उसके देवर ने दुष्कर्म को अंजाम दिया, तो उस पर दूसरा पहाड़ ये टूटा कि उसके पति ने विदेश से फोन पर ही उसे तीन बार तलाक कहकर छोड़ दिया. इतना ही नहीं, यह पूरा मामला दहेज उत्पीड़न का है और पूरे ससुराल पक्ष पर आरोप हैं. इधर रुड़की से ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक फायरिंग करता हुआ दिख रहा है, जबकि पिस्तौल एक बच्चे के हाथ में भी नज़र आ रही है.
पहले इस वीडियो की बात करें तो सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा यह वीडियो असल में सीसीटीवी फुटेज है. इसमें रुड़की टॉकीज़ से डाकघर जाने वाले रास्ते पर दो युवक और एक बच्चा दिख रहा है. कुछ पलों के लिए बच्चे के हाथ में पिस्तौल दिखती है, जिसे लेकर एक युवक फायरिंग करता नज़र आता है. न्यूज़18 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ लोगों के साथ कहासुनी के बाद युवक ने गोली चलाई. वीडियो में सड़क पर कारतूस का खोखा भी दिख रहा है. इधर, पुलिस के पास अब तक इस मामले में तहरीर नही पहुंची है.
दहेज, रेप और तीन तलाक!
मंगलौर के कोतवाली क्षेत्र के मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि 2021 में शादी होने के बाद से ससुराल पक्ष पर दहेज का दवाब बनाने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसके देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. कई बार मारपीट कर घर से निकालने की धमकी पीड़िता को दी जाती रही. पीड़िता ने बताया कि दुष्कर्म की शिकायत करने पर विदेश से ही उसके पति ने उसे फोन पर तलाक दे दिया.