ब्रिटेन: PM पद की रेस में 11 उम्मीदवार हुए शामिल,46 साल की लिज ट्रस ने पेश की दावेदारी
दिल्लीः ब्रिटेन में सियासी उथल-पुथल का दौर जारी है. बोरिस जॉनसन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के ऐलान के बाद सत्तासीन कंजर्वेटिव पार्टी में पीएम के लिए अब तक 11 दावेदार सामने आ चुके हैं. इनमें पूर्व वित्त मंत्री से लेकर मौजूदा वित्त मंत्री तक शामिल हैं. इसके अलावा कई नए चेहरों ने भी पीएम पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की है. विदेश मंत्री लिज ट्रस ने भी इसमें शामिल हो गई हैं.
लिज़ ट्रस ने रविवार को बोरिस जॉनसन की उत्तराधिकारी और सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी की नेता के रूप में खुद की दावेदारी पेश की. 46 वर्षीय ट्रस ने रविवार शाम को डेली टेलीग्राफ अखबार में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए कहा कि उनके पास आगे बढ़ने का साफ विजन है और वहां पहुंचने के लिए अच्छा-खासा अनुभव भी.
46 साल की लिज ट्रस का पूरा नाम एलिजाबेथ मैरी ट्रस है. वे साउथ वेस्ट नॉर्थफोक की सांसद हैं. लिज फॉरेन कॉमन वेल्थ एंड डेवलपमेंट अफेयर्स सेक्रेटरी हैं. इस समय काफी लोकप्रिय हैं. ट्रस दो साल इंटरनेशनल ट्रेड सेक्रेटरी भी रह चुकी हैं. पिछले साल उन्हें यूरोपियन यूनियन से बातचीत का अहम जिम्मा सौंपा गया था.
अब जानें कौन उम्मीदवार कितना आगे?
ब्रिटेन के सटोरियों के मुताबिक, पीएम पद के लिए अब तक जितने नामों ने उम्मीदवारी का ऐलान किया है, उनमें ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के चांस सबसे ज्यादा हैं. उन पर बाजार में इस वक्त 13/8 का भाव है. यानी ऋषि सुनक पर आठ पाउंड लगाने वाले को जीतने वाले पर 13 पाउंड मिल सकते हैं.