शादी की सालगिरह की रात ही महिला की पीट-पीटकर हत्या
दिल्लीः बिहार के गोपालगंज जिले में शादी की सालगिरह की रात ही एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना विजयीपुर थाना क्षेत्र के महुअवा गांव की है. हत्या का आरोप महिला के ससुराल वालों पर लगा है. मृतक महिला का नाम पूजा देवी है जो अंकित पटेल की 27 वर्षीय पत्नी थी. परिजनों के मुताबिक 5 साल पहले महिला की शादी हुई थी और उसका एक 3 साल का बच्चा भी है. महिला का पति पुणे में नौकरी करता है.
मृतका के भाई अरविंद कुमार का आरोप है कि शुक्रवार की रात महिला को उसके ससुर और भैंसुर ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही थी तब तक परिजन इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए और इसकी तत्काल सूचना विजयीपुर थाने की पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
परिजनों के मुताबिक महिला के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान मिले हैं. महिला के चेहरे पर भी गंभीर चोट हैं. पुलिस ने स्थिति को देखते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया, वहीं पत्नी की हत्या की खबर पाकर पुणे से पति अंकित पटेल भी गोपालगंज के लिए रवाना हो चुका है. परिजनों ने हत्या का आरोप मृतका के भैंसुर और अन्य लोगों पर लगाया है. इस मामले में हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने कहा कि पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. घटना के बाद से सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं, फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.