सरकारी टीचर की हत्या के मामले में पुलिस ने किया बेटी को गिऱफ्तार
दिल्लीः राजस्थान के कोटा में हुए सरकारी टीचर की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. बिसलाई इलाके में हुए शिक्षक की हत्या के मामले में पुलिस ने उनकी बेटी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया. 19 साल की बेटी ने अपने अध्यापक पिता की हत्या के लिए अपने ही प्रेमी को ₹50000 की सुपारी दी. इसके बाद आरोपी प्रेमी और उसके साथियों ने लाठियों से वार कर अध्यापक को मौत के घाट उतार दिया. कोटा ग्रामीण पुलिस ने करीब 12 दिन बाद ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए मृतक की बेटी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि मृतक नशे की लत और कर्ज में डूबा हुआ था. इसी के चलते बेटी ने पिता की हत्या करवा दी.
पुलिस ने बताया कि सरकारी टीचर राजेन्द्र मीणा के दो पत्नियां है और उस पर कर्ज चढ़ा हुआ था. कर्जा चुकाने के लिए राजेंद्र मकान बेचने की फिराक में था. यही बात उसकी 19 साल की बेटी को नागवार गुजरी. बेटी ने अपने प्रेमी अतुल मीणा से बात की और अपने ही पिता की हत्या का प्लान बनाया.
ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि राजेंद्र मीणा का सुल्तानपुर में भी मकान है जो उसने पहली पत्नी के नाम कर रखा था. नशे की लत के कारण उसने लाखों रुपये का कर्जा कर लिया और आए दिन लोग उसके घर पर पैसा मांगने के लिए आते थे. इस कारण बेटी शिवानी ने पिता राजेंद्र से बात करना भी बंद कर दिया था. राजेंद्र की पहली पत्नी से बार-बार कर्ज के पैसे चुकाने के लिए कहता था. अपना कर्जा चुकाने के लिए वो मकान बेचने की फिराक में था. इसी बात को लेकर बेटी ने 50 हजार में प्रेमी को अपने पिता की हत्या करने की सुपारी दी. प्रेमी अतुल ने हत्या के लिए अपने साथियों को लेकर वारदात को अंजाम दिया.