मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में अगले 24 घटों में भारी बारिश की संभावना जताई
दिल्लीः
राजस्थान में अगले 24 घंटों में कई जगहों पर बादल गरजने के साथ-साथ बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी राजस्थान के जिलों अलवर, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर और टोंक जिलों में अनेक स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के जिलों बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. इतना ही नहीं, बारां, कोटा, झालावाड़, झुझुनूं और चुरू जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट किया गया है.
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान की हिस्सों में बादल चमके और बारिश हुई. राज्य के पूर्वी हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश हुई, तो पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सबसे ज्यादा बारिश बीकानेर के पूगल में हुई. यहां 9 सेंटीमीटर पानी गिरा.
पूर्वी राजस्थान के बारां के किशनगंज में 6 सेंटीमीटर, बारां में 5 सेंटीमीटर, राजसमंद के रेलमगरा में 5 सेंटीमीटर, बारां के अंता में 5 सेंटीमीटर, जयपुर के चौमूं में 4 सेंटीमीटर, कोटा के पिपलदा में 4 सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर 1 से 3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक जैसलमेर में 47 मिलीमीटर, कोटा में 13.4 मिलीमीटर, डबोक में 11 मिलीमीटर, हनुमानगढ़ के संगरिया 11 मिलीमीटर, बूंदी में सात मिलीमीटर, सिरोही में 4.5 मिलीमीटर, बीकानेर में चार मिलीमीटर, अजमेर में तीन मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. विभाग ने आगामी 24 घंटें के दौरान झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सिरोही, बाड़मेर, जालौर, जिलों में तीव्र मेघ गर्जन/वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है