PM का पद छोड़ शानदार पार्टी का आयोजन कर रहे है बोरिस जॉनसन,जाने क्यों ?

दिल्लीःब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संसद में कंजर्वेटिव पार्टी के लीडर पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, अक्टूबर में नया नेता चुने जाने तक वो केयरटेकर प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे. इस इस्तीफे की सबसे बड़ी वजह 30 जून को डिप्टी चीफ व्हिप पोस्ट पर क्रिस पिंचर का अपॉइंटमेंट है. पिंचर सेक्स स्कैंडल में फंसे थे. इसके बाद ही ब्रिटिश कैबिनेट से इस्तीफों का सिलसिला शुरू हो गया. बोरिस जॉनसन से पहले 50 सांसद और मंत्रियों का इस्तीफा हो चुका है. इन सियासी संकट के बीच एक और खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद बोरिस जॉनसन जल्द ही एक शानदार और बड़ी पार्टी करने वाले हैं.

‘द मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक जॉनसन अपने निवास Chequers पर इस पार्टी का आयोजन करेंगे. दरअसल बोरिस जॉनसन ने पिछले साल 34 वर्षीय कैरी से शादी की थी. सेरेमनी कोरोना काल की वजह से काफी छोटे लेवल पर आयोजित की गई थी. अब खबर है कि 30 जुलाई को जॉनसन Chequers में ही वेडिंग पार्टी का आयोजन करने जा रहे हैं.

इस पार्टी में परिवार वालों से लेकर कई दोस्तों को निमंत्रण भेज दिया गया है. कहा जा रहा है कि बोरिस जॉनसन इस जश्न को लेकर काफी उत्साहित हैं. हालांकि, केयर टेकर पीएम रहते ऐसी पार्टी को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. इस पर पार्टी प्रवक्ता ने कहा है कि पीएम को अपनी जिम्मेदारी का अहसास है. वे तब तक तमाम जिम्मेदारियां निभाने वाले हैं, जब तक नए पीएम की नियुक्ति नहीं हो जाती.

बता दें कि ब्रिटेन के कई प्रधानमंत्री इसी Chequers में अपने मेहमानों का स्वागत करते हैं. दुनिया के कई नेताओं के साथ मुलाकात भी यहां पर की जाती है. साल 1920 से लगातार ब्रिटेन की राजनीति में  Chequers का खास स्थान रहा है. यहां पर कुल 10 रूम हैं और बड़े स्तर पर आर्ट गैलरी है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker