अपनी बुक्स की नकली कॉपी मिलने पर शशि थरूर ने जताई हैरानी
दिल्लीः कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने अपने द्वारा लिखी गई बुक्स की नकली कॉपी मिलने पर हैरानी जताई है. उन्होंने ट्वीट करके यह बात शेयर की. दरअसल वे कालीकट विश्वविद्यालय में पुस्तकों की प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए गए थे. जहां उन्हें इस बात का पता चला कि उनकी किताबों की कई नकली प्रतियां यहां मौजूद हैं.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट किया कि, कालीकट यूनिवर्सिटी में आयोजित एक बुक एग्जिबिशन में पहुचंने पर पता चला कि प्रदर्शन और बिक्री के लिए रखी गई मेरी पुस्तकों की सभी प्रतियां पायरेटेड संस्करण थीं. भगवान ही जानता है कि इन फेक बुक्स में क्या लिखा होगा.
शशि थरूर ने अपने इस ट्वीट में बुक कंपनी @AlephBookCo को टैग किया.