zomato boy ने नौकरी मांगने का नायाब तरीका निकाला
दिल्ली: इस वक्त नौकरी की तलाश करना सबसे कठिन काम है. लोग सोशल मीडिया पर कंपनियों को एप्रोच कर रहे हैं ताकि उन्हें नौकरी मिल सके. लेकिन इस बीच एक शख्स ने नौकरी ढूंढने का नायाब तरीका निकाला है. कंपनी के बॉस तक अपना रिज्यूमे पहुंचाने के लिए युवक ने जो आइडिया अपनाया है, वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अमन खंडेलवाल नाम के युवक ने एम्पलॉयर का ध्यान अपनी तरफ करने के लिए जोमैटो डिलिवरी एक्जीक्यूटिव के कपड़े पहने और पेस्ट्री के बॉक्स में अपना रिज्यूमे भेज दिया.
फूड बॉक्स के अंदर रिज्यूमे देने का घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो को ये आइडिया पसंद नहीं आया. युवक ने इस घटना के बारे ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसे अभी तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. युवक ने खुद इससे संबंधित तस्वीरों को शेयर किया है. शेयर की गई तस्वीरों के जरिये आप जान सकते हैं कि युवक ने पहले फूडबॉक्स में अपना रिज्यूमे डाला और फिर दो पाइन एप्पल की पेस्ट्री रख दी और बेंगलुरू स्थित स्टार्टअप को भेज दिया. युवक ने नोट के जरिये मैसेज लिखा कि ज्यादातर रिज्यूमे कूड़ेदान में चले जाते हैं, लेकिन मेरा वाला आपके पेट में जाएगा.
Hey Aman, hope your 'gig' landed you something meaningful. The idea was great, execution – top of the line, impersonation – not so cool.
— zomato care (@zomatocare) July 4, 2022
तस्वीरों में देख सकते हैं कि युवक जोमैटो के कपड़ों में दिख रहा है. युवक मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर नौकरी ढूंढ रहा है. वहीं जोमैटो ने अमन की इस पोस्ट पर नाराजगी जाहिर की और रिट्वीट करते हुए लिखा कि आपका विचार बहुत अच्छा था, लेकिन तरीका ठीक नहीं है, ये कूल नहीं है. हालांकि सोशल मीडिया पर आम यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.