मलाणा डैम साइट के सुबह साढ़े सात बजे के करीब आया फ्लैश फ्लड,फंसे 30 कर्मचारी
दिल्लीः हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी में बादल फटा है. यहां मलाणा डैम साइट को भी भारी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा, मणिकर्ण के चोज गांव की पहाड़ियों में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. चार युवक लापता है.
राज्य आपदा प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, कुल्लू में मणिकर्ण घाटी की मलाणा डैम साइट के सुबह साढ़े सात बजे के करीब फ्लैश फ्लड आया है और प्रोजेक्ट की बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है. फ्लैड फ्लड के बाद प्रोजेक्टी की बिल्डिंग में 25-30 कर्मचारी फंस गए थे, जिन्हें निकाल लिया गया है. एसडीएम कुल्लू और दमकल विभाग की टीमों ने इन लोगों को निकाला है. वहीं, मलाणा में डैम सााइट के पास महिला डूबी है.
चोज में बादल फटा है और घर के साथ लोग भी बहे हैं. कुल्लू प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, लापता लोगों की पहचान हुई है. इनमें मंडी के सुंदरनगर के रोहित, राजस्थान के पुष्कर का कपिल, धर्मशाला का रोहित चौधरी, कुल्लू के बंजार का अजुर्न नाम का युवक लापता है. इसके अलावा, इलाके में छह ढाबे, तीन कंपिंग साइड, एक गौशाल और उसमें बंधी 4 गायें बह गई हैं. वहीं, गेस्ट हाउस में भी मलबा घुसा है. साथ ही कुछ अन्य मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. राहत और बचाव के लिए कुल्लू मुख्यालय से होम गार्ड के जवान, दमकल विभाग के कर्मचारी और अन्य लोग भेजे गए हैं. हालांकि, कसोल में जयमाला रोड पर लैंडस्लाइड के चलते टीम यह फंस गई है.