डबल मर्डर: सुबह-सुबह बाइक से जाते दो भाइयो को गोलियों से भुना
दिल्लीः बिहार के मोतिहारी में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ नजर आ रहे हैं. बुधवार की सुबह-सुबह अपराधियों ने डबल मर्डर की घटना को अंजाम देते हुए दो सगे भाइयों को मौत के घाट उतार दिया. डबल मर्डर की घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब दोनों भाई बाइक पर सवार होकर अपने काम से दफ्तर जा रहे थे. इस घटना में दोनों भाइयों की घटनास्थल पर मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी है.
घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. डबल मर्डर की ये घटना कोटवा थाना क्षेत्र के बनवीरवा पुल के पास की बतायी जा रही है. मृतकों की पहचान कोटवा थाना के जसौली पट्टी गांव के मोहन कुमार और सोहन कुमार के रूप में की गई. दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार दोनों भाई किसी निजी फाइनेंस कंपनी में काम करते थे और रोज की तरह बुधवार की भी एक ही बाइक से दोनों दफ्तर जा रहे थे.
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. दोनों सगे भाई की हत्या की सूचना गांव में पहुंचते ही लोग सहम गए. घटनास्थल पर आसपास सहित गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हत्या की इस घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है, इसका पता नहीं लग सका है.