नूपुर शर्मा को लेकर भड़काऊ बयान देने पर वकील को मिली गर्दन काट देने की धमकी
दिल्लीः उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या (Kanhaiyalal murder case) के बाद राजस्थान में हेट स्पीच के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. अजमेर में ऐसे ही दो मामले सामने आये हैं. इनमें एक में नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को लेकर बेहद भड़काऊ बयान दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ एक वकील को गर्दन काट देने की धमकी दी गई है. दोनों ही मामले सामने आने के बाद अजमेर ही नहीं एक बार फिर से पूरे राजस्थान में सनसनी फैल गई है. पुलिस दोनों की मामलों की जांच में जुटी है.
भड़काऊ भाषण वाले वायरल वीडियो में दिख रहा युवक अपना नाम सलमान चिश्ती बता रहा है. चिश्ती वायरल वीडियो में नुपुर शर्मा की गर्दन लाने वाले को अपना मकान और जमीन देने की बात कर रहा है. वीडियो में यह शख्स लगातार रोता हुआ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि यह शख्स अजमेर दरगाह का खादिम है. इसके साथ ही दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है.
वहीं अजमेर के वकील भानुप्रताप को सोशल मीडिया पर गर्दन काट देने की धमकी मिली है. पीड़ित वकील ने इसकी शिकायत राजस्थान संपर्क पोर्टल में की है. भानुप्रताप ने जिला बार के पदाधिकारियों के साथ एसपी से मिलकर लिखित शिकायत देकर सुरक्षा की मांग की मांग की है. पीड़ित वकील ने बताया कि वो यू ट्यूब पर नुपुर शर्मा के बयान को लेकर वीडियो देख रहा था. इस बीच कॉमेंट बॉक्स में किसी अन्य व्यक्ति के साथ उसकी चर्चा चल रही थी.