भारत सरकार के कंटेंट बैन करने के आदेश का रिव्यू कराएगा ट्विटर
दिल्ली: ट्विटर भारत सरकार के कंटेंट बैन करने वाले आदेश को कानूनी चुनौती दे सकता है। दरअसल ट्विटर को 27 जून को नोटिस दी गई थी। इसमें खालिस्तान सपोर्ट से रिलेटेड अकाउंट और कंटेंट पर 4 जुलाई तक कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया गया था। जिसके बाद ट्विटर ने 4 जुलाई कंप्लायंस या इस आदेश को मानने की सूचना दी।
लेकिन अब खबर है कि ट्विटर सरकार के आदेश के खिलाफ जुडीशियल रिव्यू कराएगी। हालांकि जब IT मिनिस्ट्री से ट्विटर के इस कानूनी कदम के बारे में पूंछा गया तो उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।
सोर्स के मुताबिक ट्विटर ने लीगल रिव्यू को लेकर कहा है कि भारत में कंटेंट हटाने को लेकर IT के कुछ नियम की प्रोसेस ठीक नहीं है। जबकि सरकार देश के IT नियम के तहत नेशनल सिक्योरिटी को देखते हुए कंटेंट को ब्लॉक कर सकती है।