टाइगर श्रॉफ का लेटेस्ट वीडियो देख बुरी तरह डर गए फैंस, एक्टर के सिर से टपकता दिखा खून

बॉलीवुड एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अभिनेता फैंस के साथ अपनी वर्कआउट वीडियो शेयर करते रहते हैं। फैंस एक्टर की हर वीडियो को काफी पसंद करते है लेकिन इस बार उन्होंने अपनी जो वीडियो शेयर की है उसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया है। इस बार टॉइगर ने अपना सोशल मीडिया पर अपना जो वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जिसे देखने के बाद फैंस बुरी तरह घबरा गए है। टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है। अपनी इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ये एक होने जा रहा है… आउच।

वीडियो में टाइगर के फेस पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। उनकी आंख के पास से खून निकलता दिखाई दे रहा है और उनके कपड़ें भी धूल मिट्टी से मैले हुए दिख रहे है। इसी के वीडियो में अभिनेता अपने जख्म के साथ अपने बाइसेप्स भी फ्लॉन्ट कर रहे हैं। दरअसल, टाइगर इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म गणपत पार्ट 1 की शूटिंग कर रहे हैं। एक स्पेशल एक्शन सीक्वेंस के लिए स्क्रिप्ट में डिमांड थी कि उनकी बॉडी पर कुछ चोट के निशान दिखाए जाएं। जिसके लिए अभिनेता ने प्रोस्थेटिक्स की हेल्प ली है, इस वीडियो को देखने के बाद फैंस गणपत में टाइगर को एक बार फिर जबरदस्त एक्शन सीन करता देखने के लिए बेहद एक्साइटेड है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ को आखिरी बार हीरोपंती 2 में देखा गया था। साजिद नाडियाडवाला की इस मूवी में एक्टर के अलावा तारा सुतारिया लीड रोल में थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। इस साल एक्टर फिल्म गणपत पार्ट 1 में कृति सेनन के साथ रोमांस करते दिखाई देने वाले है। यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker