आईआरईएल इंडिया लिमिटेड ने ट्रेनी के 31 पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स 14 जुलाई तक कर सकते हैं अप्लाई
आईआरईएल इंडिया लिमिटेड ने ट्रेनी के 31 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार आईएलईएल की वेबसाइट irel.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 जून को शुरू हुई है और आवेदन 14 जुलाई तक किए जा सकते हैं।
इसके तहत पहले रिटन एग्जाम होगी। इसके बाद स्किल टेस्ट/ट्रेड टेस्ट/कम्प्यूटर दक्षता टेस्ट होगी। यदि जरूरी हो तो संबंधित अथॉरिटी द्वारा यह प्रोसेस तय की जाएगी। परीक्षा का समय 120 मिनट तय होगा।
इस पद के लिए आवेदन शुल्क 472 रुपए तय हैं जिसे कैंडिडेट्स ऑनलाइन माध्यम, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान कर सकते हैं।