तीरंदाजी वर्ल्ड कप मे महिला टीम को सिल्वर से करना पड़ा संतोष
दिल्लीःदीपिका कुमारी की अगुवाई में तीरंदाजी वर्ल्ड कप स्टेज-3 खेल रही भारतीय रिकर्व महिला टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है। यह टीम ताइवान के खिलाफ फाइनल मुकाबला 5-1 से हार गई है।
इस सिल्वर के बाद भारत का अभियान एक गोल्ड और दो सिल्वर के साथ समाप्त हुआ। पेरिस में आयोजित इस प्रतियोगिता में रविवार को दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और सिमरनजीत कौर की तिकड़ी ताइवान से सीधे सेट में 1-5 (53-56 56-56 53-56) से हार गई।
विजेता टीम में रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाली लेई चिएन यिंग भी शामिल थीं। इस तीसरी वरीय तीरंदाज ने शुरू में ही दबाव बना दिया। पहले सेट को ताइवान ने 3 अंक से जीता। फिर भारतीय तीरंदाजों ने दूसरा सेट 56-56 से बराबर कराया। लेकिन वह काफी नहीं था। अगले ही सेट में ताइवान की तीरंदाजों ने वापसी करते हुए गोल्ड अपने नाम कर लिया। इस सेट का स्कोर 56-53 रहा।
यहां बता दें कि फाइनल में हर सेट के 2 अंक होते हैं। फाइनल के दो सेट चीनी ताइपे ने जीता। और एक सेट टाई रहा।
सुरेखा-अभिषेक की जोड़ी ने दिलाया था गोल्ड
प्रतियोगिता के कंपाउंड मिक्स्ड टीम इवेंट में ज्योति सुरेखा और अभिषेक वर्मा की भारतीय जोड़ी ने गोल्ड जीता। इस जोड़ी ने फ्रांस की रॉबिन जाटमा और लिसेल जाटमा को 152-149 से परास्त किया। सुरेखा को कंपाउंड विमेन सिंगल्स इवेंट में सिल्वर भी मिला।