एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने कई विपक्षी नेताओं से बात कर समर्थन मांगा
दिल्लीः एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने नामांकन दाखिल कर कई राजनीतिक दलों के प्रमुखों से बातचीत की. न्यूज एजेंस एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने फोन कर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बात की और राष्ट्रपति चुनाव में उनकी उम्मीदवारी के लिए उनकी पार्टी का समर्थन मांगा है.