मिलिट्री हॉस्पिटल में 10वीं पास के लिए 67 पदों पर भर्ती
दिल्लीः साउदर्न कमांड हेडक्वार्टर मिलिट्री हॉस्पिटल, अहमदनगर (महाराष्ट्र) में ग्रुप सी पदों पर 67 वैकेंसी निकाली गई हैं। कुक के 10 और वार्ड सहायिका के 57 पदों पर भर्ती होगी। कुल 67 पदों में से 28 अनारक्षित हैं। 12 पद एससी, एक पद एसटी, 14 ओबीसी और 12 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।
कुक पद के लिए अभ्यर्थी से कम से कम 10 पास हो। उसे कुकिंग का ज्ञान हो।
सहायिका पद के लिए 10वीं पास हो। बतौर दाई कम से कम तीन साल का अनुभव हो।
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा।
इन पदों के लिए आवेदन पत्र भरकर डाक से भेजना होगा। आवेदन 31 जुलाई तक पहुंच जाना चाहिए।
आवेदन पत्र भरकर उसके साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, सेल्फ एड्रेस एनवलप लगाने होंगे। एक 100 रुपये का पोस्टल ऑर्डर भी लगाना होगा जो कि ‘द कमांडेंट मिलिट्री हॉस्पिटल अहमदनगर’ के फेवर में होगा। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक दस्तावेजों की प्रतियां, बर्थ सर्टिफिटे, डोमिसाइस सर्टिफिकेट व जाति प्रमाणपत्र की प्रति भी लगानी होगी।
कुक के लिए वेतनमान – लेवल-2
वार्ड सहायिका के लिए वेतनमान – लेवल-1
आवेदन पत्र का प्रारूप रोजगार समाचार अखबार 18 जून-24 जून के संस्करण से देख सकते हैं।