मोहन गार्डन इलाके में मिली 25 साल की लड़की की लाश,बॉडी पर कई निशान
दिल्लीः दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में एक लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। लाश एक पार्क में मिली है। मृतका की उम्र करीब 25 साल है। उसके शरीर पर चोट के कई निशान हैं। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस और क्राइम टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस आसपास से सबूत जुटाने और लड़की की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि मोहन गार्डन थाना अंतर्गत भगवती उद्यान क्षेत्र में करीब 25 साल की महिला का अज्ञात शव मिला है। पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को शव की सूचना दी। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। मामले से जुड़ी ज्यादा जानकारी का इंतजार है।