आप के विधायक संजीव झा को मिल रही जान से मारने की धमकी
दिल्लीः दिल्ली में बुरारी से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक संजीव झा को जान से मारने की धमकी मिल रही है। ‘आप’ विधायक ने बताया है कि गैंगस्टर नीरज बवानिया के नाम से उन्हें धमकी दी जा रही है। विक्की कोबरा नाम के शख्स ने पहले फोन पर धमकी दी और उसके बाद से 35 ऑडियो रिकॉर्डिंग भेज चुका है। विधायक संजीव झा की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। विधायक का कहना है कि 10 लाख रुपए की डिमांड की गई है और पैसे ना देने पर पूरे परिवार की हत्या की धमकी दी जा रही है।