अंतरराष्ट्रीय बाजार में घट रहे क्रूड ऑयल के दाम, सस्ता हो सकता है पेट्रोल डीजल
दिल्ली: पेट्रोल-डीजल को लेकर आम आदमी को राहत मिल सकती है। पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol diesel prices) आने वाले दिनों घट सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार क्रूड ऑयल के दाम घट रहे हैं। कच्चे तेल की कीमतें अपने हाल के हाई लेवल से नीचे आ गई हैं। बता दें कि भारत में तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों के हिसाब से तय होती है।
आपको बता दें कि केंद्रीय बैंकों द्वारा मोनेटरी पाॅलिसी में बढ़ोतरी और कमोडिटी के लिए कमजोर मांग की संभावना के बाद ग्लोबल अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका के कारण क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट आई है। वहीं, चीन के कुछ हिस्सों में कोविड के कारण लॉकडाउन चल रहा है इससे भी कीमतों में गिरावट आई है। वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) कच्चा तेल वायदा वर्तमान में लगभग 110 डॉलर प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है, जबकि हाल ही में इसकी कीमत लगभग 123 डॉलर प्रति डॉलर थी।