सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट जारी
दिल्ली: सोने में इस हफ्ते आज लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक आज मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोना 62 रुपए सस्ता होकर 50,943 रुपए पर आ गया है। वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर दोपहर 1 बजे सोना 25 रुपए की गिरावट के साथ 50,710 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
अगर चांदी की बात करें तो सर्राफा बाजार में ये 206 रुपए सस्ती होकर 60,773 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। MCX पर भी दोपहर 1 बजे ये 18 रुपए फिसलकर 60,726 रुपए पर ट्रेड कर रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,833.19 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 21.58 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
एक्सपर्ट का मानना है कि इस साल मानसून बेहतर रहा तो सोने की खरीद आने वाले समय में और बढ़ेगी। ग्लोबल मार्केट में भी सोने की खपत बढ़ने की उम्मीद है, जिसका सीधा असर उसकी कीमतों पर पड़ेगा और घरेलू बाजार में भी सोना महंगा हो जाएगा। चांदी की इंडस्ट्रियल मांग लगातार बढ़ रही है, जो आने वाले समय में इसकी कीमतों में एक बार फिर इजाफा कराएगी।