दिल्ली: व्यक्ति जो जानबूझकर महिलाओं के साथ बनाता था संबंध ताकि सबको हो जाये एड्स
दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बीते गुरुवार को आठ साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया था. अब इस केस में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जानकारी के अनुसार, 32 साल का आरोपी एचआईवी पॉजिटिव है और उसने जानबूझकर बच्ची को शिकार बनाया ताकि उसे भी एड्स हो जाए. आरोपी की इस मानसिक स्थिति के सामने आने के बाद से हर कोई हैरान है. पुलिस अब मामले में आगे पूछताछ कर रही है.
दक्षिण पूर्व दिल्ली के बदरपुर इलाके में हुई इस घटना के बाद पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ कर रही थी. पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि वह जानबूझकर महिलाओं के साथ संबंध बनाता था ताकि सभी को एड्स हो जाए. आरोपी के अनुसार उसने अपने इलाके की कई महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं. आरोपी के इस बयान ने पुलिस के साथ सभी को चौंका दिया है.
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी शख्स ने पुलिस को बताया कि वह करीब 20 महिलाओं के साथ संबंध बना चुका है. इसके पीछे उसका एक ही उद्देश्य था कि सभी एचआईवी पॉजिटिव हो जाएं. दूसरी तरफ इस जानकारी के बाद आठ साल की मासूम का एचआईवी टेस्ट करवाया गया जो कि नेगेटिव आया है. गौरतलब है कि आरोपी दरिंदे ने बच्ची को घर में अकेला देखकर अपना शिकार बनाया था. उसने बच्ची को 20 बार काटा था जिससे उसके शरीर पर काफी घाव हो गए थे. बच्ची की मां को घर आने पर घटना का पता चला था.बच्ची की हालत देखते हुए उसे एम्स में भर्ती करवाया गया था.