सोना-चांदी की कीमतो में हुई गिरावट , जाने आज के दाम
दिल्ली: आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सोना-चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में सोना 105 रुपए सस्ता होकर 51,064 रुपए पर आ गया है। हालांकि, वायदा बाजार में आज सोने में मामूली तेजी देखने को मिल रही है। MCX पर दोपहर 1 बजे सोना 39 रुपए की बढ़त के साथ 50,873 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। अगर चांदी की बात करें तो सर्राफा बाजार में ये 509 रुपए सस्ती होकर 61,067 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। MCX पर भी दोपहर 1 बजे ये 130 रुपए लुढ़ककर 60,807 रुपए पर ट्रेड कर रही थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,841.99 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 21.61 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। एक्सपर्ट्स के अनुसार बढ़ती महंगाई और शेयर मार्केट में गिरावट के चलते सोने में निवेश आपको फायदा दिला सकता है। इस साल के आखिर तक सोना 55 हजार तक जा सकता है।