बिहार में शराबबंदी के बावजूद कार्टन से बरामद हुई 45 लाख रु० की विदेशी शराब
दिल्लीः बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध रूप से शराब की खरीद-फरोख्त जारी है। वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र से पुलिस ने 545 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर किया। जब्त की गई शराब की कीमत 45 लाख रुपये बताई जा रही है। इसे हरियाणा से तस्करी कर लाया गया था।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सूचना के आधार पर रविवार की देर रात बेलियासराय गांव स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी की गई। इस दौरान ट्रक पर लदी 545 कार्टन हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत करीब 45 लाख रुपये है।
सूत्रों ने बताया कि मौके से ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि राज्य में शराबबंदी के नियमों की अवहेलना की जा रही है। पूरे राज्य में शराब माफिया सक्रिय हैं। वे रोजाना नए तरीकों से दूसरे राज्यों से तस्करी कर शराब लाते हैं और फिर बिहार में बेचते हैं।