इतिहास में पहली बार बदला तीन देश करेंगे fifa वर्ल्ड कप की मेज़बानी
दिल्ली: 2026 फीफा वर्ल्ड कप अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा मिलकर आयोजित करेंगे। फीफा के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि तीन देशों को वर्ल्ड कप की मेजबानी सौंपी गई है।
दुनिया में फुटबॉल संचालित करने वाली संस्था फीफा (International Federation of Association Football) ने गुरुवार रात वर्ल्ड कप के अगले संस्करण के लिए 16 मेजबान शहरों की घोषणा की है। इसमें 32 के बजाए 48 टीमें हिस्सा लेंगी। फिलहाल, वर्ल्ड कप का मौजूदा सीजन कतर में हाे रहा है, जो 21 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। इसमें 32 टीमें ही हिस्सा ले रही हैं।
2026 में होने वाले इस टूर्नामेंट में 80 में से 60 मैच अमेरिका में खेले जाएंगे। कनाडा और मेक्सिको में 10-10 मैच खेले जाएंगे। अमेरिकी फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कार्लोस कोरडेरियो ने कहा, ‘यह अद्वितीय है और उत्तरी अमेरिका में फुटबॉल जगत के लिए बहुत बड़ा पल है।’
कहां-कहां होंगे मैच
अमेरिका: एटलांटा, बोस्टन, डलास, ह्यूस्टन, कैन्सास, लॉस एंजिल्स, मियामी, न्यूयार्क, फिलाडेल्फिया, सैन फ्रांसिस्को, सिएटल।
मैक्सिको: गौडालाजारा, मैक्सिको सिटी, मॉन्टेरी।
कनाडा: टोरंटो, वैंकूवर