छत्तीसगढ़: शिव मंदिर में हुई तोड़-फोड़ को लेकर बढ़ा तनाव,
दिल्लीः छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली अंतर्गत शांतिपारा में नैशनल हाइवे के किनारे स्थित शिव मंदिर में बीती रात शिवलिंग एवं नंदी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने एवं तोड़फोड़ के बाद शुक्रवार को तनाव की स्थिति बन गई। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। हिंदूवादी संगठनों ने इसके विरोध में बंद का आह्वान करते हुए एनएच-43 पर चक्का जाम कर दिया। सूचना पर एएसपी, एसडीओपी एवं एसडीएम सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। लोगों को समझाइश देकर शांत कराया गया। अब अज्ञात लोगों के खिलाफ बतौली थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के किनारे शांतिपारा में स्थित वर्षों पुराने शिव मंदिर में शुक्रवार सुबह जब लोग मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे तो सालों पुराने मंदिर में तोड़फोड़ एवं मूर्तियां व शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने की जानकारी मिली। इसकी सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठनों के लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए। भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित गुप्ता के नेतृत्व में आक्रोशित लोगों ने एनएच-43 पर चक्काजाम कर दिया।
अफसरों ने समझाया, चक्काजाम हुआ समाप्त
कुछ ही देर में घटना के विरोध में शांतिपारा एवं बतौली में व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद हो गए। तनाव की स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया। एएसपी विवेक शुक्ला, सीतापुर एसडीएम अनमोल विवेक टोप्पो, एसडीओपी चंद्रकांत गवर्ना मौके पर पहुंचे और शिवमंदिर का जायजा लेने के साथ चक्का जाम कर रहे लोगों से बातचीत कर समझाइश दी। अधिकारियों की समझाइश के बाद चक्काजाम समाप्त कर दिया गया।