समुद्र तटों पर चालू होगा सफाई अभियान,3 जुलाई से होगा प्रारम्भ
दिल्लीः 3 जुलाई से 17 सितंबर 2022 तक 75 दिनों के लिए 75 समुद्री तटों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली स्थित पृथ्वी भवन में ‘अंतरराष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस 2022’ की तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान दी. उन्होंने कहा कि हर वर्ष सितंबर माह के तीसरे शनिवार को यह दिवस मनाया जाता है. इस साल यह 17 सितंबर को पड़ रहा है, संयोगवश इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है. वहीं आजादी के 75वें वर्ष के मौके पर पूरे देश में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ भी मनाया जा रहा है. जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस लिहाज से भी यह दिवस खास हो जाता है.
आयोजन की खासियत के बारे में बात करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह अपनी तरह का पहला और सबसे लंबे समय तक चलने वाला तटीय सफाई अभियान होगा, जिसमें सर्वाधिक लोग हिस्सा लेंगे. यह न केवल तटीय क्षेत्रों बल्कि देश के अन्य हिस्सों की समृद्धि के लिए ‘स्वच्छ सागर, सुरक्षित सागर’ का संदेश देने के लिए है, बल्कि इसमें आम आदमी की भागीदारी आवश्यक है. बैठक में केंद्रीय मंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि अंतरराष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस के मौके पर तटीय क्षेत्रों के अलावा गैर-तटीय क्षेत्रों को भी सफाई अभियान में शामिल किया जाना चाहिए. इसके लिए लोगों को संदेश प्रसारित करने की योजना बनानी चाहिए और इसमें देश के कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थाओं की अहम भूमिका होनी चाहिए.
अभियान की शुरुआत ऐसे होगी
बैठक में केंद्रीय मंत्री ने दिवस के टैग लाइन और इससे जुड़े अन्य पहलुओं पर भी समीक्षा की. 75 दिनों तक चलने वाला यह अभियान 3 जुलाई 2022 को ब्रोशर के विमोचन और प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ शुरू होगा. इस खास मौके पर देश की कई मशहूर हस्तियां शामिल होंगी.