दिल्ली में 7 साल की बच्ची से छेड़छाड़ का मामला आया सामने
दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के वजीरबाद इलाके में पड़ोसी ने सात साल की लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि उन्हें वजीराबाद इलाके में एक बच्ची से छेड़छाड़ की सूचना मंगलवार रात करीब नौ बजे मिली थी।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित से बात की। सिंह के मुताबिक पीड़ित ने आरोप लगाया कि पड़ोसी ने शाम करीब चार बजे उसका यौन शोषण किया।
उन्होंने बताया कि बिहार का रहने वाला 32 वर्षीय आरोपी फरार हो गया था, लेकिन बाद में उसे उसी रात को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की अरुणा आसिफ अली अस्पताल में चिकित्सीय जांच की गयी। डीसीपी ने बताया कि शिकायत और चिकित्सा जांच के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (नुकसान पहुंचाने), 354 (महिला का शील भंग करने) और 354-बी (महिला पर हमला करने) तथा बच्चों का यौन अपराध से संरक्षण करने वाले ‘पोक्सो’ कानून की धारा आठ के तहत वजीराबाद पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।