सेल्फी बनी मौत की वजह,नर्मदा नदी में बहे युवक तथा युवती
दिल्लीः मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के तिलवाराघाट थाना क्षेत्र स्थित नर्मदा नदी में सेल्फी लेने के दौरान एक युवती नदी में गिर गयी, जिसे बचाने के लिए दो अन्य साथी भी नदी में कूद गये और नदी के तेज बहाव में तीनों बह गए। युवती का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दोनों युवकों की तलाश जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पैरामेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए कटनी विजयराघौगढ़ से आठ छात्र-छात्राओं का दल जबलपुर आया था। एडमिशन का काम पूरा करने के बाद सभी सदस्य घूमने के लिए भेड़ाघाट पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर में चट्टान में बैठकर खुशबू सिंह (18), राम साहू (17) और राकेश कुमार (21) सेल्फी ले रहे थे। तभी खुशबू अनियंत्रित होकर नदी में गिर गयी, जिसे बचाने के लिए दोनों युवक भी नदी में कूद गये।
नदी का बहाव तेज होने के कारण तीनों बह गये। सूचना मिलने पर होमगॉर्ड और स्थानीय गोतेखोर की मदद से उनकी तलाश शुरू की गयी। युवती का शव लगभग एक किलोमीटर दूर मिला तथा दो युवकों की तलाश जारी है। पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।