कुख्यात नक्सली कमांडर संदीप यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
दिल्लीः
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) की केंद्रीय समिति के सदस्य और संगठन के बिहार प्रभारी संदीप यादव उर्फ विजय यादव की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिरीक्षक अमित कुमार के निर्देश भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोग संदीप यादव का शव पिछली रात को गया जिले के लुटुआ थानाक्षेत्र में उनके पैतृक गांव बाबूरामडीह में रख गये। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बृहस्पतिवार को बताया कि पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि संदीप यादव की मौत किन कारणों से हुई वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट हो पाएगा। मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि बाबूरामडीह गांव में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
गौरतलब है कि संदीप यादव की बिहार, झारखंड सहित पांच राज्यों की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। पुलिस के मुताबिक संदीप यादव के खिलाफ करीब पांच सौ से ज्यादा केस दर्ज है। यादव पर बिहार और झारखंड एवं अन्य राज्यों की सरकारों और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कुल 83 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था