होन्ग कोंग को हराकर भारत ने एशिया कप फुटबॉल के लिए किया क्वालिफाई
दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम ने एशिया कप-2023 के लिए क्वालिफाई किया है। यह पहला मौका है जब भारतीय टीम लगातार दूसरी बार एशिया कप खेलेगी। उसे ACF क्वालिफायर्स में फिलिस्तीन की जीत का फायदा मिला है।
ओवर ऑल क्वालिफिकेशन की बात करें तो भारत ने पांचवीं बार इस प्रतियोगता के लिए क्वालिफाई किया है। एशिया कप का आयोजन अगले साल 16 जून से 16 जुलाई के बीच चीन में होगा। साल 2019 में जब भारतीय टीम ने एशिया कप में खेला था तो 3 में से 2 ग्रुप मैच में उसे हार मिली थी और वह आखिरी पायदान पर रही थी। टीम इंडिया को फिलिस्तीन की जीत का फायदा मिला है। भारत ने अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में होन्ग कोंग को 4 – 0 से हरा कर क्वालीफाई किया है ।