ग्वालियर: फ्लाइंग ऑफिसर ने छात्रावास में फांसी लगाकर दी जान
दिल्लीः
महाराजपुरा एयर बेस में इंजीनियरिंग शाखा में तैनात 25 वर्षीय फ्लाइंग ऑफिसर ने ग्वालियर में अपने छात्रावास के कमरे में पंखे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्लाइंग ऑफिसर जयदत्त सिंह ने बुधवार सुबह अपने छात्रावास के कमरे में पंखे से लटक कर कथित तौर पर फांसी लगा ली। वे यहां महाराजपुरा एयर बेस पर तैनात थे। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गोले का मंदिर इलाके स्थित छात्रावास में पहुंची और अधिकारी को उसके कमरे में पंखे से लटका पाया, उन्होंने कहा कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस ने बताया कि फ्लाइंग ऑफिसर जयदत्त सिंह गुजरात के भावनगर का रहने वाला था और जनवरी में उसका तबादला ग्वालियर कर दिया गया था। दंडोतिया ने बताया कि उसे सुबह 6 बजे ड्यूटी पर रिपोर्ट करना था, लेकिन काम पर जाने से पहले उसने यह कदम उठाया। जयदत्त सिंह की अभी शादी नहीं हुई थी और छात्रावास में रहता था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उसके परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी दे दी है। जांच जारी है।