ईरान में 3 भूकंप आये जिनमे से दो की तीव्रता 4.7 रही
दिल्लीः ईरान के दक्षिणी किश द्वीप में बुधवार को तीन भूकंप आए। इससे दुबई और फारस की खाड़ी के अन्य क्षेत्रों में हलचल हुई। US जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, 4.7 तीव्रता के दो भूकंप आए। फिलहाल किसी तरह की हानि की कोई खबर नहीं है। ईरान में अकसर भूकंप की स्थिति बनी रहती है। यहां 2003 में ऐतिहासिक शहर बाम में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 26 हजार लोग मारे गए थे। वहीं 2017 में पश्चिमी ईरान में 7 की तीव्रता के भूकंप में 600 से ज्यादा लोग मारे गए और करीब 9 हजार घायल हो गए थे।