आमिर खान हमेशा से थे परफेक्शनिस्ट, आमिर से कुछ न सीख पाने का है दुख
दिल्लीः वेब सीरीज ‘द ब्रोकन न्यूज’ से एक्टिंग की दुनिया में वापसी करके एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने अपने फैंस को खुश कर दिया है। सोनाली की दमदार एक्टिंग और खूबसूरती के लोग आज भी कायल हैं और सीरीज में शानदार एक्टिंग की है। सोनाली बेंद्रे ने कई फिल्मों में काम किया और वो हिट भी हुईं। सोनाली आमिर, सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस को आमिर खान संग फिल्म सरफरोश में काम करने के बाद एक बात का गहरा दुख है। इस दुख को उन्होंने खुद बताया है और कहा है कि वह आमिर संग काम करने के दौरान कैसी हुआ करती थीं।
फिल्म सरफरोश में सोनाली बेंद्रे ने सीमा का किरदार निभाया था, जो एसीबी अजय सिंह राठौड़ (आमिर खान) से प्यार करने लगती है। इसी फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘आमिर खान हमेशा से परफेक्शनिस्ट थे। ये मैंने खुद फील किया जब मैंने उनके साथ फिल्म सरफरोश में काम किया। मुझे उनके साथ काम करके काफी मजा आया था।’
सोनाली आगे कहती हैं, ‘मैं उन्हें करीब से देख सकती थी कि वह क्या कर रहे हैं। लेकिन उन दिनों मुझे बस मोमेंट को जीने की समझ थी। मैं इतनी मैच्योर नहीं थी कि कुछ सीखती। मुझे उस फिल्म के दौरान आमिर खान से काफी कुछ सीखने का मौका मिला था, लेकिन मैंने उसे गवां दिया और इस बात का मुझे आज भी दुख है।’
सोनाली बेंद्रे ने आगे कहा, ‘हम जब भी काम करते हैं तो कुछ नया सीखते हैं। मुझे लगता है कि मैंने उस वक्त ये मौका खो दिया था। अब जब भी मैं पीछे पलटकर देखती हूं तो लगता है कि मैं उस वक्त मैच्योर नहीं थीं और मुझे कई ऐसे दुख हैं। लेकिन उनमें से ये एक है। सीरीज में एक्ट्रेस ने न्यूज एंकर अमीना कुरैशी का किरदार निभाया है। सीरीज में उनके अलावा जयदीप अहलावत, श्रिया पिलगांवकर, इंद्रनील सेनगुप्ता, तारुक रैना, आकाश खुराना लीड रोल में हैं।