दीपिका की शूटिंग के दौरान तबीयत खराब, हार्ट रेट बढ़ने की थी शिकायत
दिल्लीः दीपिका पादुकोण इन दिनों हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग कर रही हैं। इसी बीच दीपिका की शूटिंग के बीच में तबीयत खराब हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस की अचानक हार्ट रेट बढ़ गई और इसके बाद उन्हें तुंरत अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टर्स ने वहां उनका चेकअप किया। दीपिका की हालत अब पहले से बेहतर है और ठीक महसूस होने के बाद वह वापस सेट पर चली गईं जहां उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ वापस शूट शुरू किया। हालांकि अभी दीपिका या उनकी टीम की तरफ से इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया है।
दीपिका के फैंस इस खबर को सुनने के बाद से काफी परेशान हैं और वे एक्ट्रेस के अच्छे स्वस्थ के लिए दुआ कर रहे हैं। फिल्म प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो इसमें दीपिका के साथ प्रभास और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं। ये दीपिका और प्रभास की पहली फिल्म है। फैंस दीपिका और प्रभास को साथ में देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। इससे पहले उन्होंने फिल्म को लेकर कहा था, ‘मैं दपिका को इस किरदार में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। ऐसा पहले किसी लीड एक्टर ने ऐसा किरदार नहीं निभाया होगा। प्रभास और दीपिका फिल्म के मेन हाइलाइट्स हैं और उनकी स्टोरी भी। मुझे यकीन है कि ऑडियंस ने इससे पहले केमिस्ट्री नहीं देखी होगी।’
बता दें कि इसके अलावा दीपिका फिल्म पठान और फाइटर में नजर आने वाली हैं। पठान में दीपिका और शाहरुख खान और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं। इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान कमबैक कर रहे हैं। फिल्म में दीपिका का जबरदस्त बोल्ड और एक्शन अवतार नजर आएगा। वहीं फाइटर में दीपिका और ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं। इस फिल्म के जरिए पहली बार दीपिका और ऋतिक साथ में नजर आ रहे हैं। फैंस काफी समय से सोशल मीडिया पर दोनों को साथ में फिल्म करने की डिमांड कर रहे थे। फैंस दीपिका और ऋतिक को साथ में बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं।