चीनी रक्षामंत्री का बड़बोलापन,भारत पर लगाया गंभीर आरोप
दिल्लीः चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंगे ने पूर्वी लद्दाख में गतिरोध के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि गतिरोध की जिम्मेदारी चीन की नहीं है। वेई फेंगे ने आगे कहा कि चीन और भारत पड़ोसी हैं और आपस में अच्छे संबंध बनाए रखना दोनों देशों के हितों को पूरा करता है तथा दोनों देश वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर शांति के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।
ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वेई ने रविवार को कहा कि उन्होंने भारतीय रक्षा मंत्री (राजनाथ सिंह) के साथ बातचीत की थी और यह स्पष्ट कर दिया था कि जिम्मेदारी चीन की नहीं है। चीन और भारत पड़ोसी हैं और अच्छे संबंध बनाए रखना दोनों देशों के हितों को पूरा करता है।
वहीं, गतिरोध शुरू होने के बाद से भारत चीन के आरोपों को लगातार खारिज करता रहा है। भारत इस गतिरोध के लिए चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) को जिम्मेदार ठहराता रहा है, जिसकी हरकतों के बाद ही पूर्व लद्दाख में दोनों देशों के बीच तनाव उत्पन्न हुआ। भारत यह भी कहता रहा है कि एलएसी पर शांति द्विपक्षीय संबंधों के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण है।