हरपुर बुदहट क्षेत्र के रामनगर सुरस में सम्पन्न हुआ रामलीला,

दिल्लीः

हरपुर बुदहट क्षेत्र के रामनगर सुरस में चल रहा 7 दिवसीय राममहायज्ञ और रामलीला रविवार की रात रावण वध और विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में देर रात पहुंचे मुख्य अतिथि सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला ने आरती कर कार्यक्रम का समापन कराया। रामनगर सुरस में 6 जून से श्री राम महायज्ञ और रामलीला का कार्यक्रम चल रहा था। रविवार की रात रामलीला देखने के लिए आसपास के गांवों से श्रद्धालु पहुंचे। शुरुआत धरती पूजा व प्रभु श्री राम की वंदना के साथ हुई। इसके बाद भगवान श्री राम व रावण के बीच युद्ध का मंचन किया गया। इसके साथ ही रावण वध का मंचन किया तो पूरा पंडाल जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठा। हर तरफ उल्लास व तालियों की गड़गड़ाहट काफी समय तक जारी रही। सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला ने अयोध्या धाम से आये कथा ब्यास आनंद जी महाराज की पूजा कर राम सीता की आरती की। गीता सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा भण्डारे की ब्यवस्था की गई। व्यवस्थापक मुकेश गिरी ने कार्यक्रम में आये सभी लोगों का आभार प्रकट किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker