UP: हिन्दू धर्म अपनाने वाले जितेंद्र नारायण उर्फ वसीम रिजवी को मिल रही जान से मरने की धमकी
दिल्ली: हिन्दू धर्म अपनाने वाले जितेंद्र नारायण वसीम रिजवी को वाट्सऐप कॉल पर धमकी। धमकी देने वाले का दावा इकबाल कासकर का गुर्गा बोल रहा हूं। धमकी दी कि 24 घंटे में मुंडी अलग कर दूंगा। जितेंद्र उर्फ वसीम रिजवी मौजूदा समय हैदराबाद के ग्रैंड होटल में ठहरे हुए हैं जहां उनको धमकी भरी कॉल आई। दूसरी तरफ से पहले कहा गया कि तिहाड़ जेल से इकबाल कासकर का भाई बोल रहा हूं। जब जितेंद्र नारायण ने कहा कि लोकेशन आपकी बाहर की आ रही है नंबर विदेश का है तो दूसरी तरफ से कहा गया कि वह दुबई में बैठा है।
वहीं वसीम रिजवी ने कहा कि कई दिनों से लगातार पाकिस्तान के नंबरों से मेरे मोबाइल पर मरने की धमकी दी जा रही थी। कल देर रात इकबाल कासकर के भाई ने 3 दिन के अंदर मेरी गर्दन काटने की घोषणा की है और मुझे से व्हाट्सएप कालिंग पर बात की। Wasim Rizvi