आज होगा केके का अंतिम संस्कार
बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर केके बीते 31 मई 2022 को इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। कोलकाता के एक लाइव कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया।
कल सुबह केके का परिवार कोलकाता पहुंचा। परिवार के आते ही केके के निधन से जुड़ी इन्वेस्टीगेशन भी शुरू हो गई थी। यहां पर शाम को केके को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई।
बीती रात ही केके के पार्थिव शरीर को कोलकाता से मुंबई लाया गया। आज मुंबई में केके का अंतिम संस्कार होना है। केके से जुड़ी पल-पल की खबर हम आपको इस लाइव रिपोर्ट में देते रहेंगे।