श्रद्धांजलि: केके के निधन के निधन के कारण शोक में डूबी बॉलीवुड इंडस्ट्री
दिल्ली : मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) का मंगलवार को कोलकाता में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केके का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ। कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान केके की अचानक तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें CMRI हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केके के निधन की खबर सुन कर हर कोई हैरान है। उनकी मौत की खबर से सेलेब्स शॉक्ड हैं। केके को याद करते हुए सलमान खान, अजय देवगन समेत कई एक्टर से लेकर सिंगर तक हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।
सलमान खान ने केके के लिए पोस्ट किया है। सलमान खान फिल्म्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने केके की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “यह भावपूर्ण आवाज जिसने हमें प्यार करना सिखाया, वह नहीं रही। बता दें ,केके ने सलमान खान की ‘हम दिल दे चुके हैं सनम’ फिल्म में ‘तड़प तड़प’ गाना गाया था, जो कि खूब पॉपुलर हुआ है।
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सिंगर केके के निधन पर शोक जताया है। कपिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर लिखा- अभी कुछ समय पहले मुलाक़ात हुई थी, क्या खूबसूरत शाम थी, पता नहीं था वो मुलाकात आखिरी होगी, दिल बहुत उदास है, ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दे। बाकि हमारे दिलों में तो आप हमेशा रहेंगे अलविदा भाई ओम् शांति