PM जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत अब इतने रुपए में मिलेगा 2 लाख का इंश्योरेंस
दिल्ली: सरकार ने की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के सालाना प्रीमियम में बढ़ोतरी की है। अब आपको इस योजना के लिए सालाना 330 रुपए की जगह 436 रुपए देने होंगे। ये बढ़ोतरी 1 जून से लागू हो चुकी है।
इस योजना में लाभार्थी की किसी भी प्रकार से मौत पर नॉमिनी या परिवार को 2 लाख रुपए की राशि मिलती है। यानी अगर किसी व्यक्ति की बीमारी या दुर्घटना में मौत होती है तो बीमित व्यक्ति के नॉमिनी या परिवार को बीमा की 2 लाख रुपए मिलेंगे। हम आपको अस योजना के बारे में बता रहे हैं। PMJJBY एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। टर्म इंश्योरेंस में पॉलिसी लेने वाले की मौत के बाद ही लाभ मिलता है। यदि पॉलिसीधारक समय पूरा होने के बाद ठीक-ठाक रहता है तो उसे कोई लाभ नहीं मिलता है। PMJJBY का लाभ लेने के लिए हर साल 436 रुपए का प्रीमियम देना होता है। प्रीमियम की यह राशि 25 मई से 31 मई के दौरान अपने आप खाते से ले ली जाएगी। इसके लिए आवेदक को अपनी सहमति देनी होगी।