शेयर बाजार 185 पॉइंट गिरकर 55381 पर बंद, निफ्टी 16540 के नीचे

दिल्ली: सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 185.24 पॉइंट या 0.33% की गिरावट के साथ 55,381 पर और निफ्टी 61.80 पॉइंट या 0.37% गिरकर 16,522 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, HDFC, कोटक बैंक, HDFC बैंक, NTPC और टाटा स्टील में बढ़त रही।

सेंसेक्स 21.86 पॉइंट या 0.04% की बढ़त के साथ 55,588.27 पर और निफ्टी 9.85 पॉइंट या 0.06% की बढ़त के साथ 16,594.40 पर खुला था। आज सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स फ्लैट रहे। इसमें बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, FMCG, मेटल, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक में बढ़त रही। जबकि रियल्टी, मीडिया, ऑटो, IT और फार्मा मामूली गिरावट रही।

डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट प्रोवाइडर ई-मुद्रा (eMudhra) की आज, यानी 1 जून को शेयर बाजार में प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई है। IPO के तहत शेयर का प्राइस 256 रुपए था, जबकि इसका शेयर आज BSE पर 271 रुपए पर लिस्ट हुआ। जो आज 257.90 पर बंद हुआ। इसके इश्यू का साइज करीब 413 करोड़ रुपए का था और इसे मौजूदा मार्केट कंडीशंस के लिहाज से इन्वेस्टर की ओर से बेहतर रिस्पॉन्स भी मिला था। यह ओवरऑल 2.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker