वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने निकाली कई पदों पर भर्ती
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने असिस्टेंट मैनेजर, मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर, जूनियर असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सीनियर रिशेप्शनिस्ट, स्टोर कीपर, इंफोर्समेंट इंस्पेक्टर, जूनियर सैनिटेशन सुपरवाइजर, हेल्पर इलेक्ट्रिशियन और कुकिंग असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है।
ये भर्तियां एक साल के कॉन्ट्रेक्ट पर की जाएंगी। हालांकि उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर कॉन्ट्रेक्ट आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
श्राइन बोर्ड भर्ती 2022 के लिए योग्यता
मेडिकल ऑफिसर – एमबीबीएस डिग्री।
असिस्टेंट मैनेजर – स्नातक डिग्री व बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा। कम से कम 2 वर्ष का अनुभव।
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर – स्नातक । रक्षा/पैरा-मिलिट्री में कम से कम 6 वर्ष का अनुभव।
जूनियर असिस्टेंट – स्नातक के साथ तीन वर्ष का अनुभव और न्यूनतम 40 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से टाइपिंग।
डाटा एंट्री ऑपरेटर – स्नातक के साथ कंप्यूटर अप्लीकेशन में डिप्लोमा और कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की गति।
सीनियर रिशेप्सनिस्ट – स्नातक के साथ दो वर्ष का अनुभव।
स्टोर कीपर – स्नातक के साथ स्टोर में दो वर्ष का अनुभव।
इंफोर्समेंट इंस्पेक्टर – स्नातक व तीन वर्ष का अनुभव।
जूनियर सैनिटेशन सुपरवाइजर – स्नातक के साथ सैनिटाइजेशन/पब्लिक हेल्थ में डिप्लोमा और दो वर्ष का अनुभव।
हेल्पर इलेक्ट्रिशियन – 8वीं पास व कम से कम 8 वर्ष का अनुभव।
कुकिंग असिस्टेंट – मैट्रिक पास व कम से कम तीन वर्ष का अनुभव।
उपरोक्त पदों के लिए आयु सीमा – 18 वर्ष से 40 वर्ष।
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में ऑफलाइन मोड में अपना आवेदन भेजें। आवेदन 14 मई 2022 तक पहुंच जाना चाहिए। फॉर्म भरकर उसे अपने डॉक्यूमेंट्स की स्व-प्रमाणित प्रतियों और पदों के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क के डिमांड ड्राफ्ट के साथ आखिरी तारीख तक इस पते पर जमा कराना होगा – चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, SMVDSB, सेंट्रल ऑफिस, कटरा (जम्मू एवं कश्मीर)-182301।