दयाबेन का बोल्ड अवतार हुआ वायरल
सब टीवी के सुपरहिट कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को फॉलो करने वाले लोग यही सोचते हैं कि दयाबेन कब वापस आएगी? इस कॉमेडी शो के दर्शक दयाबेन और जेठालाल की जबरदस्त बॉन्डिंग को खूब मिस करते हैं।
बातों में गुजराती टच लिए दयाबेन की एक-एक बात लोगों को याद आती है। हर कोई दयाबेन की वापसी की राह देख रहा है। इस बीच दयाबेन (Dayaben) का किरदार निभाने वाली मशहूर एक्ट्रेस दिशा वकानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में दिशा वकानी का बोल्ड अवतार नजर आ रहा है। अमूनन अब तक आपने दिशा वकानी को दयाबेन के रूप में गरबा खेलते ही देखा होगा। ऐसे में दिशा वकानी का नया वीडियो देखकर आप चौंक भी सकते हैं। बता दें कि टीवी शो के अलावा पहले दिशा वकानी ने कई फिल्मों में काम किया था।
सामने आए वीडियो में दिशा वकानी ‘भिगरी गा….’ गाने पर कातिलाना अदाएं दिखा रही हैं। वीडियो में दिशा वकानी ने नीले रंग की चोली और स्कर्ट पहनी हुई है। इस वायरल वीडियो पर जिसकी भी नजर पड़ रही है उसे यकीन ही नहीं हो रहा है कि यह अपनी गुजराती बहू दयाबेन हैं।
वीडियो में दिशा वकानी के साथ कई और लोग भी नजर आ रहे हैं। एक बार इस वीडियो को देखने के बाद दयाबेन का यह रूप जल्दी तो नहीं ही भूल पाएंगे।