छवि मित्तल को चोट से लगा ब्रेस्ट कैंसर का पता
ऐक्ट्रेस छवि मित्तल कैंसर से फाइट कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में अपने फैन्स के साथ अपनी बीमारी का खुलासा किया था। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके बताया है कि उनको अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में कैसे पता लगा।
वह लोगों को अवेयर कर रही हैं। उन्होंने अपने वर्कआउट का वीडियो पोस्ट किया है। बताया है कि इसी एक्सरसाइज की वजह से उन्हें ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता लगा।
छवि ने अपनी बीमारी की जानकारी देते हुए बताया था कि जैसे ही उन्हें पता चला उनकी दुनिया ही बदल गई। उन्होंने लिखा था कि यह आसान नहीं है लेकिन मुश्किल भी नहीं है।
छवि मित्तल ने वीडियो शेयर करके बताया है कि वर्कआउट करते वक्त कैसे उनको चोट लगी और ब्रेस्ट कैंसर का खुलासा हुआ। वीडियो के साथ छवि लिखती हैं, मैंने आज ये एक्सरसाइज की क्योंकि इसी एक्सरसाइज ने मेरी जान बचाई।
ये एक्सरसाइज करते वक्त मुझे चेस्ट इंजरी हुई। मैंने खुद को कोसा कि कि मैंने लेग डे पर इसे बिना वर्कआउट क्यों किया। बाद में मैंने खुद को शुक्रिया कहा। मैं इसे चेक करवाने पहुंची तो एक लंप मिला जो कि कैंसरस था, ये एमआरआई, अल्ट्रासाउंड और बायोप्सी के बाद पता चला।