रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई को 3 विकेट से हराया
दिल्ली: IPL 2022 के 29वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया है। गुजरात के सामने 171 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने 7 विकेट खोकर आखिरी ओवर में हासिल किया। डेविड मिलर ने जीत में सबसे ज्यादा नाबाद 94 की पारी खेली। राशिद ने भी 40 रन की योगदान दिया।
गुजरात ने 87 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे और हार टीम के सिर पर मंडरा रही थी, लेकिन मिलर और राशिद खान ने हार नहीं मानी और छठे विकेट के लिए 37 गेंदों में 70 रन जोड़कर मैच की तस्वीर को बदल दिया। GT की 6 मैचों में ये 5वीं जीत रही और टीम 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर नंबर 1 पर बनी हुई है। वहीं, चेन्नई की 6 मैचों में ये पांचवीं हार है। टीम ने अबतक केवल 1 ही मैच जीता है।
इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 20 ओवरों में 5 विकेट के खोकर 169 का स्कोर बनाया था। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। गुजरात के लिए अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट चटकाए।