SUNRISERS HYDERABAD ने PUNJAB को 7 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में आई टीम
दिल्ली: IPL 2022 के 28वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया है। SRH के सामने 152 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने बहुत ही आसनी से 18.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एडेन मार्करम 41 और निकोलस पूरन 35 रन बनाकर नाबाद रहे।
हैदराबाद की 6 मैचों में ये लगातार चौथी जीत रही। इससे पहले टीम को शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, PBKS की 6 मैचों में ये तीसरी हार है। इस जीत के साथ ही हैदराबाद के 8 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ गई है।
इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करते हुए PBKS ने 20 ओवरों में 10 विकेट खोकर 151 रनों का स्कोर बनाया। लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 60 रन की पारी खेली। SRH की ओर से उमरान के खाते में 4 विकेट आए।