अनुपमा’ को मिलने वाली है बुरी खबर
टीवी सीरियल्स की दुनिया में इस हफ्ते खूब ट्विस्ट आने वाले हैं। अनुपमा , ये रिश्ता क्या कहलाता हैऔर नागिन 6 (Naagin 6) समेत टीवी के पॉपुलर शोज की कहानी इस हफ्ते नया मोड़ लेने वाली है।
रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा में तो इस हफ्ते दर्शकों को एक साथ कई ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर्ष और महिमा गंदा गेम खेलते हुए नजर आएंगे। इसी के साथ गुम है किसी के प्यार में और इमली की कहानी भी अब जबरदस्त मोड़ लेने वाली है।
रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल मचने वाला है। अनुज-अनुपमा की शादी की तैयारियां जोरो-शोरों से शुरू हो जाएंगी।
ऐसे में वनराज का दिल भी पिघलेगा और वह पारितोष को समझाएगा कि वह सब कुछ भूलकर अनुपमा की खुशियों में शामिल हो। साथ ही काव्या के साथ उसकी बॉन्डिंग कमजोर होती चली जाएगी।
एक-एक करके राखी दवे की हर एक प्लानिंग सटीक बैठती जाएगी। राखी दवे यही चाहती है कि उसकी बेटी किंजल शाह हाउस छोड़कर उसके पास आ जाए। इन सबके बीच अनुपमा को एक बुरी खबर भी मिलने वाली है।