अमूल इंडिया ने खास अंदाज में दी बधाई
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शादी के बंधन में बंध चुके हैं। अब कपल ऑफिशियली पति-पत्नी बन चुके हैं। वास्तु अपार्टमेंट में दोनों ने कुछ मेहमानों के बीच सात फेरे लिए।
आलिया-रणबीर की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर धूम मची हुई है। सभी लोग अलग तरह से कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं। इसी बीच अमूल इंडिया (Amul India) का पोस्ट वायरल हो रहा है।
अमूल इंडिया ने दूल्हा-दुल्हन को शादी की खास अंदाज में बधाई दी है। इस पोस्ट में उन्होंने एक लाइन लिखी हुई हौ साथ ही दूल्हा-दुल्हन की अमूल बटर खाते हुए काल्पनिक फोटो बनाई है।
अमूल इंडिया ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने वेडिंग कार्टून बनाया हुआ है। इसमें दूल्हा दुल्हन को अलूम बटर खिला रहा है।
इस फोटो के साथ स्लोगन लिखा है- ‘पट मंगनी भट्ट ब्याह’। इसके अलावा कैप्शन में लिखा है कि, ‘अमूल टॉपिकल: द आलिया-रणबीर शादी!