रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के वेडिंग फोटोज आए सामने
बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटिड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अब रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की पत्नी हो गई हैं। कुछ ही देर पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में हमेशा के लिए एक दूसरे को अपना हमसफर चुना।
रणबीर कपूर और आलिया की एक झलक के लिए फैन्स बेकरार हैं और ऐसे में अब उनकी ये इच्छा भी पूरी हो गई है। आलिया भट्ट ने आखिरकार फैन्स की इच्छा पूरी की है।
आलिया ने सोशल मीडिया पर अपने और रणबीर के वेडिंग फोटोज शेयर किए हैं। इन फोटोज में कपल के बीच की कैमिस्ट्री फैन्स का दिल जीत रही है।
आलिया ने कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिन में वो और रणबीर बेहद प्यारे दिख रहे हैं। किसी तस्वीर में आलिया- रणबीर खिलखिलाते दिख रहे हैं तो वहीं एक फोटो में आलिया- रणबीर किस करते दिख रहे हैं। ये फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं।
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बीते लंबे वक्त से रिलेशनशिप में थे। एक ओर जहां पहले दोनों ही इस बारे में बात करते से कतराते थे तो वहीं बाद में आलिया भट्ट ने रणबीर के लिए अपना प्यार जाहिर करना और रिलेशनशिप पर धीरे धीरे बात करना शुरू कर दी।
हालांकि रणबीर आखिरी वक्त तक रिलेशनशिप के सवालों को टाल जाते थे। ब्रह्मास्त्र के इवेंट में भी रणबीर ने इन सवालों को इग्नोर किया था जबकि आलिया भट्ट हलकी फुलकी हिंट देती दिख रही थीं।